नोएडा/EROS TIMES। माननीय मंत्री डॉ महेश शर्मा , संस्कृति मंत्री , पर्यावरण वन जलवायु परिवर्तन मंत्री दादरी क्षेत्रों में जन संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया | जिसमे सुपरटेक एक विलेज -२ नॉएडा एक्सटेंशन, निराला एस्टेट नॉएडा एक्सटेंशन , सुपरटेक एक विलेज-१ , गैलेक्सी वेगा , नॉएडा एक्सटेंशन , गौर सिटी राधा कृष्णा पार्क एक्सटेंशन में आयोहित किया गया जिसमे लोगों ने अपनी सेक्टरों की जो भी समस्याए थी उनके बारे में बताया और जिसका मौके पर अधिकारीयों के सामने ही निस्तारण किया गया एवं कुछ समस्याए ऐसी थी जिनको माननीय मंत्री जी सम्बंधित अधिकारी को पत्र के माध्यम समस्या का निस्तारण कराने का अस्वासन दिया |

मंत्री डॉ महेश शर्मा ने दादरी क्षेत्रों में जन संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया
इस मौके पर ग्रेटर नॉएडा प्राधिकरण के सम्बंधित अधिकारी एवं अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहें |