दिल्ली:EROS TIMES: श्री नारायण सांस्कृतिक चेतना न्यास और श्री चित्रगुप्त सभा ट्रस्ट नोएडा द्वारा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नोएडा में बालिकाओं को स्वास्थ्य व स्वछता की और जागरूक करने के लिए स्कूल परिसर में ही सैनिटरी पैड वैंडिंग मशीन स्थापित की, इस मशीन में एक रूपये का सिक्का डालकर एक पैड निकाला जा सकता है।
इससे मेडिकल व जनरल स्टोर जाने की ज़रुरत नहीं पडेगी व केवल एक रूपये में एक सेनेटरी पैड ले सकेंगी।
लड़कियों में सैनिटेशन व हेल्थ अवेरनेस बढ़ाने और उनकी झिझक मिटाने के लिए ये पहल की गयी।
लड़कियों व समाज में सफाई को बढ़ावा देने के लिए इस सामान का वितरण किया गया।
आज भी ज्यादातर लड़कियां मासिक धर्म की स्वच्छता के बारे में अनजान हैं, ॐ विश्रांति की अध्यक्ष ज्योति सक्सेना ने स्कूल में उपस्थित छात्राओं को मासिक साफ सफाई व सेनेटरी पैड्स के इस्तेमाल के लिए जागरूक किया।
स्कूल के प्रिंसिपल डॉक्टर अंजू शर्मा जी ने राजन कुमार के कार्यों की काफी सराहना व उनका धन्यवाद दिया की वे छात्राओं के लिए इतना कुछ कर रहे हैं।
राजन कुमार ने कहा की महिलायें समाज की साफ़ सफाई में सबसे ज्यादा योगदान देती हैं, हमारे दिए हुए सामान से वे अपने आस पास के साथ साथ अपने आप को भी बिमारियों से दूर रखें।
राजन कुमार ने ये भी कहा की बच्चे देश का भविष्य होते हैं और एक बालिका तो अपने साथ साथ कम से कम दो और परिवारों को भी शिक्षित करती है फिर चाहे वो किसी भी विषय में क्यों न हो व महिलायें ही हैं, जो हर जगह साफ़ सफाई रखती हैं।
और सबका ध्यान भी रखती हैं। इस समय हमारा लक्ष्य 25 वेंडिंग मशीन लगाने की है।
इससे पूर्व भी राजन कुमार ने 2000 से अधिक छात्राओं को सेनेटरी किट्स का वितरण कर चुके हैं और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, होशियारपुर में 1200 छात्राओं को सेनेटरी कीटस वितरित की थी।
कार्यक्रम के दौरान जूट के थैलों का वितरण भी किया गया।
अंजनी कुमार, जी एस नेगी, करुणेश शर्मा, अतुल नागपाल और अनेक लोग इस कार्यक्रम के दौरान मोजूद थे।