Eros Times: प्रत्येक दिन डंपर वाहन दे रहे दुर्घटना को निमंत्रण तेज रफ्तार ओवर लोड बन रहा कारण प्रशासन आंख पर पट्टी बांध कर देख रहा मौत का मंजर खबर है कि कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के चावनपुर गांव के सर्विस लेन मोड़ के पास अनियंत्रित डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक पत्नी समेत 1 वर्षीय बच्चे बुरी तरह घायल हो गए। घटना की तेज आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने देखा तो बच्चा खेत में छिटका हुआ है और सभी घायल है। आनन-फानन में ग्रामीणों ने घायलों को निजी अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के बाद हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल चले गए
प्राप्त जानकारी के अनुसार बरेसर थाना क्षेत्र के सत्य नगर गांव निवासी कांता चौहान का पुत्र टुनटुन चौहान उम्र 30 अपनी पत्नी गुड़िया चौहान उम्र 25 और 1 वर्षीय बच्चे के साथ बाइक से बढ़ाई पुर गए हुए थे। बढ़ई पुर में गुड़िया की भैया और भाभी मुंबई जा रहे थे जिन से मुलाकात कर सत्य नगर घर जा रहे थे कि जैसे ही चावनपुर गांव मोड़ के पास पहुंचे सर्विस लेन पर विपरीत दिशा से आ रही डंपर ने टक्कर मार दी ।जिसमें बाइक सवार बुरी तरह सभी बुरी घायल हो गए।तेज आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायल परिजनों को एक निजी अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज बाद हालात नाजुक होने पर घायल सभी जिला अस्पताल चले गए।