दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर के राव आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन स्टूडेंट की मौत के मामले में दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई की है । हालंकि फिलहाल कार्यवाही जारी है बता दें कि मामले में पांच और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों में बेसमेंट का मालिक और उस गाड़ी का ड्राइवर भी शामिल है, जिसके पानी के गुजरने के दौरान बिल्डिंग का गेट टूट गया था। हालांकि गेट में टक्कर मारने वाली कार को पुलिस ने जब्त कर लिया है। रविवार को दिल्ली पुलिस ने कोचिंग सेंटर के मालिक और कॉर्डिनेटर को गिरफ्तार किया था। लेकिन पुलिस अभी तक मामले में कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार कर पाई है। आपको बता दें ओल्ड राजेंद्र नगर हादसे को लेकर दिल्ली पुलिस एमसीडी को नोटिस भी जारी करेगी। फिलहाल पुलिस कोचिंग सेंटर से जुड़े कागजो की जांच करने में जुटी है। मामले को लेकर राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि मृतक छात्रों की आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूं. कई कोचिंग सेंटर्स अवैध तरीके से बेसमेंट में क्लासेज चलाते हैं. उनपर कार्रवाई की जाएगी और दोषी अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने वीडियो पर सफाई भी दी है और कहा कि दिल्ली के मंत्रियों का अधिकारियों के साथ की मीटिंग का वीडियो बारिश से पहले का है। इसमें वो लोग वाटर लॉगिंग की बात कह रहे हैं। उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी एलजी के साथ मिलकर साजिश रचने में लगी है। कोचिंग सेंटरों के बेसमेंट में क्लासेज आज से नहीं चल रही बल्कि पिछले कई सालों से तो एमसीडी पर बीजेपी का कब्जा रहा था। इसके अलावा बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि मामले में दोषी अफसरों पर कार्रवाई होनी चाहिए. क्योंकि दिल्ली जल बोर्ड दिल्ली सरकार के अधीन आता है तो यह दिल्ली जल बोर्ड की जिम्मेदारी थी कि जलभराव न हो, इसलिए दिल्ली सरकार जिम्मेदार |
एम्स अस्पताल के नजदीक स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री सौरभ भारद्वाज
EROS TIMES: दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज दिल्ली में स्थित एम्स अस्पताल के नजदीक बने रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे । निरीक्षण के दौरान मंत्री सौरभ…