समाजवादी पार्टी को धोखा देने वाले नेताओं को लेकर अखिलेश यादव का सख्त बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में जाने वालों की वापसी नहीं होगी। उन्होंने कहा अगर कोई वापस पार्टी में शामिल कराने के लिए उनके पास आया तो वो उसे भी पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा देंगे। सपा अध्यक्ष के इन तेवरों के बाद साफ है कि वो बागियों को बिल्कुल माफ नहीं करेंगे इसी साल फरवरी के महीने में यूपी में हुए राज्यसभा चुनाव के दौरान 7-8 सपा विधायकों ने अखिलेश यादव को धोखा देकर बीजेपी के उम्मीदवारों के समर्थन में वोट किया था। यही नहीं कई नेता लोकसभा चुनाव में भी सपा के खिलाफ जाकर बीजेपी के पक्ष में चुनाव प्रचार करते दिखाई दिए थे। बता दें कि ऊंचाहार सीट से विधायक मनोज पांडे ने तो बीजेपी की सदस्यता भी ग्रहण कर ली हैं। जिसके बाद से ही अखिलेश यादव इन नेताओं से नाराज है। वहीं दूसरी तरफ अखिलेश यादव अब केंद्र की राजनीति में अपनी धमक जमाते हुए दिख रहे हैं. पेपर लीक से लेकर तमाम मुद्दों पर वो अपनी बात खुलकर रखते हैं। इस बीच उन्होंने बजट को लेकर भी केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि सरकार ने बजट में किसानों के लिए कुछ नहीं किया है जो समर्थन मूल्य किसानों को दिया जाना चाहिए था वो समर्थन मूल्य सरकार गठबंधन के साथियों को दे रही है। सरकार ने महंगाई से लेकर रोजगार तक के लिए कुछ नहीं किया है।
एम्स अस्पताल के नजदीक स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री सौरभ भारद्वाज
EROS TIMES: दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज दिल्ली में स्थित एम्स अस्पताल के नजदीक बने रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे । निरीक्षण के दौरान मंत्री सौरभ…