EROS TIMES: 25 वें अंतर एमिटी संस्थान खेल प्रतियोगिता ‘‘संगठन 2024’’ के अंर्तगत आज महिलाओं के बॅास्केटबॉल के प्रथम रांउड के मुकाबले हुए। बॉस्केटबाल महिलाओं का मुकाबला एमिटी बिजनेस स्कूल की टीम और एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ इर्न्फोमेशन टेक्नोलॉजी की टीम के मध्य हुआ। इस मैच के पहले सेट में एमिटी बिजनेस स्कूल की टीम ने 5 पाइंट और एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ इर्न्फोमेशन टेक्नोलॉजी की टीम ने 7 पाइंट बनाये वही मैच के दूसरे सेट में एमिटी बिजनेस स्कूल की टीम ने 12 पाइंट और एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ इर्न्फोमेशन टेक्नोलॉजी की टीम कोई पाइंट नही बना पाई। मैच के तृतीय सेट में एमिटी बिजनेस स्कूल की टीम ने 08 पाइंट और एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ इर्न्फोमेशन टेक्नोलॉजी की टीम ने 06 पाइंट बनाये जबकी चतुर्थ भाग में एमिटी बिजनेस स्कूल की टीम ने 6 पाइंट और एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ इर्न्फोमेशन टेक्नोलॉजी की टीम ने 4 पाइंट बना। इस तरह एमिटी बिजनेस स्कूल की टीम ने कुल 31 पाइंट और एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ इर्न्फोमेशन टेक्नोलॉजी की टीम ने कुल 17 पाइंट बनाये और यह मैच एमिटी बिजनेस स्कूल की टीम ने जीत लिया।
संगठन 2024 के रजत जयंती के अंर्तगत आज हॉकी का पुरूषों के सेमीफाइनल मैच एमिटी कॉलेज ऑफ कार्मस एंड फाइनेंस की टीम और एमिटी स्कूल ऑफ इंजीनियिरिंग एंड टेक्नोॅलॉजी की टीम के मध्य हुआ। जिसमें एमिटी स्कूल ऑफ इंजीनियिरिंग एंड टेक्नोॅलॉजी की टीम ने 5 गोल किये जबकी एमिटी कॉलेज ऑफ कार्मस एंड फाइनेंस की टीम कोई गोल नही कर पाई। इस तरह यह मैच जीत कर एमिटी स्कूल ऑफ इंजीनियिरिंग एंड टेक्नोॅलॉजी की टीम ने फाइनल में अपनी जगह बना ली है।