Eros Times: नोएड़ा/ भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के जिलाध्यक्ष अशोक भाटी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने माननीय सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार, हाउसिंग कमेटी के अध्यक्ष डा. महेश शर्मा को कैम्प कार्यालय पर अपनी मांगो को लेकर ज्ञापन सौपा। उनकी मांगो में कृषि नीति में बदलाव की आवश्यकता है किसानों की आजीविका के बारे में भी विचार किया जायें। काफी लंबे समय से किसानों की मांगे लंबित है उसका लाभ मिलना चाहिये। एमएसपी के साथ खरीद , व्यापक ़ऋण माफ एवं बिजली के निजीकरण को निरस्त करने आदि जैसी कई मांगे जो उन्होने अपने ज्ञापन में लिखी है व ज्ञापन भी साथ में संलग्न कर रहे है।
ज्ञापन सौपते समय भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के जिलाध्यक्ष अशोक भाटी, महानगर अध्यक्ष श्रीपाल भाटी, एनसीआर अध्यक्ष परविन्दर अवाना, मीडिया प्रभारी सुभाष चैधरी, सिंहराज सिंह गुर्जर, रविन्द्र भगत आदि काफी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।