Eros Times: वाराणसी भेलूपुर थाना क्षेत्र के खोजवां स्थित शंकुलधारा पोखरे के पास मिली लावारिस कार की डिग्गी से 92 लाख 94 हजार रुपये की बरामदगी के मामले में पुलिस अफसरों को झोल समझ में आया। गड़बड़ी का मामला सामने आते हैं इंस्पेक्टर भेलूपुर रमाकांत दुबे को लाइनहाजिर कर दिया गया। वहीं खोजवां चौकी प्रभारी सुशील कुमार को कोतवाली थाने से सम्बद्ध कर दिया गया।
पुलिस आयुक्त ने पूरे प्रकरण की जांच डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम को सौंप कर उनसे पूरे मामले की रिपोर्ट देने को कहा है। पुलिस आयुक्त यह जानना चाहते हैं कि रुपये की बरामदगी का सच क्या है यह बताया जाय।
डीसीपी काशी जोन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इसके अलावा पुलिस आयुक्त ने इंस्पेक्टर चेतगंज राजेश सिंह को भेलूपुर और इंस्पेक्टर वेद प्रकाश राय को चेतगंज थाना प्रभारी बनाया गया है।