
छोटी मोटी खामियों को लेकर व्यापारी वर्ग को परेशान ना किया जाए
नोएडा। वाणिज्य कर विभाग द्वारा ई वे बिल मे पाई जा रही छोटी- मोटी खामियों को लेकर व्यापारियो को हो रही परेशानियों के संदर्भ मे उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नोएडा इकाई के एक प्रतिनिधि मंडल ने जिला अध्यक्ष नरेश कुच्छल की अध्यक्षता मे
अपर आयुक्त एसआईबी धर्मेंद्र कुमार से मुलाकात की ओर नाराजगी व्यक्त की। जिला अध्यक्ष नरेश कुच्छल ने कहा कि छोटी मोटी खामियों को लेकर व्यापारी वर्ग को परेशान ना किया जाए अपितु उनमें सुधार का मौका दिया जाए और अगर मौका दिए जाने के बावजूद इस तरह की त्रुटियां करता है तो विभाग द्वारा आवश्यक जरूर की जानी चाहिये। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल किसी भी तरह से राजस्व की हानि करने वालों का पुरजोर विरोध करता है। परन्तु छोटी मोटी गलतियां हो जाने पर सुविधा शुल्क वसूलने के बजाय व्यापारियों को त्रुटियों के संदर्भ मे समझाया जाए ताकि भविष्य मे इस तरह की गलतियों की पुनरावृत्ति न हो ।
चैयरमेन रामअवतार सिंह कहा कि अधिकतर व्यापारियों को ई वे बिल का पूर्ण ज्ञान नही है इस वजह से छोटी मोटी त्रुटि रह जाती जिस कारण अधिकारियों द्वारा व्यापारियों का उत्पीड़न किया जाता है। विभाग द्वारा व्यापारियों का उत्पीड़न लगातार जारी है जो अशोभनीय है। अपर आयुक्त धर्मेंद सिंह ने कहा कि इस संदर्भ मे अधिकारियों के मीटिंग कर यह जाना जाएगा कि किस प्रकार की त्रुटियां लगातार सामने आ रही हैं और उनका समाधान कैसे किया जाए उन्होंने आश्वाशन दिया कि किसी भी प्रकार से व्यपारियों का उत्पीड़न नही होगा। इसके लिए पूर्व मे भी कड़े निर्देश जारी किए गए हैं जल्द ही कैम्प लगाकर सभी व्यापारियों को इसकी जानकारी दी जाएगी ताकि किसी भी तरह के दंड से बचा जा सके ओर किसी भी तरह के भ्रषटाचार हेतु व्यापारी हमे सूचित कर सकता है ।
इस अवसर पर महामंत्री मनोज भाटी, संदीप चौहान, चंद्रप्रकाश गौड़, मूलचन्द गुप्ता, सत्यनारायण गोयल, दिनेश महावर, चैयरमेन रामावतार सिंह, मोहन लाल गुप्ता, कमल शर्मा सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे।