एमिटी में आयोजित “शासन और वैश्विक बहुलता में उभरते रुझान – संतुलन की कल्पना”

EROS TIMES: एमिटी विश्वविद्यालय के एमिटी लॉ स्कूल द्वारा “शासन और वैश्विक बहुलता में उभरते रुझान – संतुलन की कल्पना” विषय पर दो दिवसीय 7वें ट्रांसडिसिप्लिनरी अंर्तराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन के समापन समारोह में लखनऊ के डा राम मनोहर लेाहिया विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डा ए पी सिंह, एमिटी लॉ स्कूल के चेयरमैन डा डी के बंद्योपाध्याय, भारत सरकार के विधि एवं न्याय मंत्रालय के अपर सचिव डा मनोज कुमार, पोलेंड के यूनिवर्सिटी ऑफ एप्लाइड सांइसेस के इंडो यूरोपीयन एजुकेशन फांउडेशन एंड एकेडमिशियन के निदेशक डा प्रदीप कुमार एंव एमिटी लॉ स्कूल की निदेशक डा शेफाली रायजादा ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा सम्मेलन आधारित प्रस्तुत शोध पत्रों की पुस्तक का विमोचन भी किया गया।

लखनऊ के डा राम मनोहर लेाहिया विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डा ए पी सिंह ने कहा कि शासन एवं वैश्विक बहुलता हेतु बहु अनुशासनिक दृष्टिकोण आवश्यक है। कानून को ईश्वर के बराबर कहा गया है। कानून को बिना अंतः अुनशासनिक और बहु अनुशासनिक के बगैर नही समझा जा सकता। कानून किसी भी राष्ट्र के राजनीतिक परिदृश्य के साथ बहुत गहराई से जुड़ा हुआ है। शासन और समाज सहित परिवेश में होने वाले परिवर्तनों पर इसके प्रभाव के बिना चर्चा करना प्रभावी नही है। सार्वजनिक नीतियों को कुशल कानून और प्रभावी प्रशासन के माध्यम से अंतर-सम्बन्धी समुदायों के भीतर कुशलतापूर्वक संबोधित और समन्वयित किया जाना चाहिए। एक समृद्ध समाज के लिए कानून और सामाजिक-राजनीतिक गतिशीलता के बीच संतुलन होना आवश्यक है।

एमिटी लॉ स्कूल के चेयरमैन डा डी के बंद्योपाध्याय ने कहा कि इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के अर्तगत सम्मेलन के विषय के दर्शन और गहन अर्थ को समझना, वैश्विक क्षेत्र में राजनीतिक संरचना में परिवर्तनों के प्रभाव का आकलन करना, वैश्विक शासन बहुलता में परिवर्तनों के लिए जिम्मेदार कारकों की पहचान करना, ज्ञान निर्माण की दिशा में शिक्षाविदों, शोधकर्ताओं, छात्रों और विद्वानों की गहन समझ और दार्शनिक ट्रांसडिसिप्लिनरी योगदान को सुनिश्चित करना और उपरोक्त उद्देश्यों को अकादमिक जगत के प्रतिष्ठित विद्वानों और विभिन्न विषयों के अन्य हितधारकों के पैनल विचार-विमर्श के बाद शोधपत्र प्रस्तुतियों के माध्यम से प्राप्त करने का प्रयास किया गया है।

भारत सरकार के विधि एवं न्याय मंत्रालय के अपर सचिव डा मनोज कुमार ने कहा कि विविधता भारत का आंतरिक एवं प्रमुख भाग है जो हमें और से अलग बनाता है। विविधता को स्थानिय, राष्ट्रीय एंव वैश्विक स्तर पर समझना होगा। पंचायती राज से जमीनी स्तर पर, म्यूनिसिपल स्तर, राज्य स्तर और केन्द्रीय स्तर पर निर्णय लेकर शासन व्यवस्था का संचालन होता है। कानून का निर्माण, सामूहिक स्तर पर निर्णय लेकर होता है।

पोलेंड के यूनिवर्सिटी ऑफ एप्लाइड सांइसेस के इंडो यूरोपीयन एजुकेशन फांउडेशन एंड एकेडमिशियन के निदेशक डा प्रदीप कुमार ने कहा कि एमिटी लॉ स्कूल में आयोजित सम्मेलन सही समय पर हो रहा है जब विश्व के देश विभिन्न खंडों में बंटे हुए है। ऐसे व्यवहार या प्राथमिकताएं जो बहुत ही कम समय में लोकप्रियता या प्रभाव प्राप्त कर रही है तेजी से बढ़ रही है। डा कुमार ने कहा कि अच्छे दोस्त शून्य की तरह होने चाहिए जब आप जोड़ने की कोशिश करते हैं, वे समान होते हैं जब आप घटाने की कोशिश करते हैं तो वे समान होते हैं लेकिन जब आप उन्हें विभाजित करने की कोशिश करते हैं तो वे अविभाज्य होते हैं। शांतिपूर्ण वातावरण आपके अंदर खुशी पैदा नहीं कर सकता, लेकिन आपकी खुशी आपके अंदर शांतिपूर्ण वातावरण पैदा कर सकती है।

एमिटी लॉ स्कूल की निदेशक डा शेफाली रायजादा ने कहा कि सम्मेलन का विषय ‘‘शासन और वैश्विक बहुलता में उभरते रुझान संतुलन की कल्पना’’ पैनल चर्चाओं और उसके बाद शोध-पत्र प्रस्तुतियों के माध्यम से विभिन्न विषयों के छात्रों, प्रख्यात विद्वानों, शिक्षाविदों, राजनीतिक विचारकों, वकीलों और अन्य हितधारकों के इनपुट के साथ सामाजिक-राजनीतिक और कानूनी मुद्दों को संबोधित करने का एक उपयुक्त प्रयास है। इस सम्मेलन में 9 तकनीकी सत्रों का आयोजन किया गया जिसमें नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली विश्वविद्यालय, क्राइस्ट विश्वविद्यालय आदि से लगभग 120 प्रतिभागीयों ने पेपर प्रस्तुत किये।

इस अवसर पर नीदरलैंड की लीडेन विश्वविद्यालय की शिक्षाविद् डा रिया रॉय , यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी मॉरिशस की शिक्षाविद् डा भावना महादेव ने अपने विचार रखे। एमिटी लॉ स्कूल के एडिशनल डायरेक्टर डा अरविंद पी भानू ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

  • admin

    Related Posts

    दशहरे का इतिहास, पहली बार कब हुआ रावण दहन

    EROS TIMES: हर साल दशहरे के दिन भारत में कई जगह रावण दहन होता है, इस दिन लोग रावण का एक पूतला जला कर इस तैयार को मानते है। इस…

    एमिटी विश्वविद्यालय मे आयोजित 6 वें अंर्तराष्ट्रीय सम्मेलन ‘‘आईसीईआईएल 2024’’ का समापन

    EROS TIMES:  छात्रों के अंदर उद्यमिता, नवाचार और नेतृत्वता जैसे गुणों को विकसित करने के लिए एमिटी विश्वविद्यालय द्वारा 9 से 12 अक्टूबर 2024 तक चल रहे 6 वें अंर्तराष्ट्रीय…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    दशहरे का इतिहास, पहली बार कब हुआ रावण दहन

    • By admin
    • October 12, 2024
    • 34 views
    दशहरे का इतिहास, पहली बार कब हुआ रावण दहन

    एमिटी विश्वविद्यालय मे आयोजित 6 वें अंर्तराष्ट्रीय सम्मेलन ‘‘आईसीईआईएल 2024’’ का समापन

    • By admin
    • October 12, 2024
    • 17 views
    एमिटी विश्वविद्यालय मे आयोजित 6 वें अंर्तराष्ट्रीय सम्मेलन ‘‘आईसीईआईएल 2024’’ का समापन

    दिल्ली पुलिस ने जब्त की 2000 करोड़ की कोकीन

    • By admin
    • October 12, 2024
    • 33 views
    दिल्ली पुलिस ने जब्त की 2000 करोड़ की कोकीन

    इस पर्व को बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया

    • By admin
    • October 12, 2024
    • 14 views
    इस पर्व को बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया

    दशहरा बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक -राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य

    • By admin
    • October 12, 2024
    • 17 views

    पंच परिवर्तन से समाज होगा एकजुट और समरस

    • By admin
    • October 5, 2024
    • 54 views
    पंच परिवर्तन से समाज होगा एकजुट और समरस