नोएडा।Eros Times: चिपियाना बुजुर्ग में आयोजित श्रीमद भागवत कथा सप्ताह में अद्विक आर्या सेवा संस्थान द्वारा सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के लिए श्रीमद भगवत गीता का वितरण किया गया।
संस्था के अध्यक्ष अतुल मिश्रा ने बताया कि सनातन धर्म इस पृथ्वी का सबसे प्राचीन धर्म है और यह बात सभी धर्म स्वीकार भी करते हैं लेकिन आज पाश्चात्य संस्कृति की वजह से युवा पीढ़ी धर्म से विमुख हो चुकी है इसलिए हमारी संस्था ने निर्णय लिया है कि हम धार्मिक आयोजनों में श्रीमद् भगवत गीता पुस्तक का वितरण का कार्य करेंगे। इसी कड़ी में आज हमने चिपयाना बुजुर्ग में आयोजित भगवत गीता सप्ताह में भगवत गीता की 101 पुस्तक वितरण की है और यह सिलसिला आगे भी चलता रहेगा।
इस अवसर पर महेंद्र उपाध्याय, बीनू शर्मा, आशीष चौहान, अजीत मिश्रा, सुजीत मिश्रा, योगेश पटनी आदि लोग साथ रहे।