Eros Times: गाजीपुर थाना मरदह पुलिस द्वारा 04 पशु तस्करों को 08 अदद भैंस व 01 अदद पाड़ा व 01 अदद पाड़ी तथा 01 अदद ट्रक (12 चक्का) के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय गाजीपुर द्वारा पशु तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद के
कुशल निर्देशन में दिनांक 01.06.2023 को मुखबिर खास की सूचना पर एक ट्रक पर भैंसों को लादकर फैजाबाद बिक्री करने के लिए पशुओ को क्रूरता पूर्वक ट्रक में लादकर ले जा रहे है इस सूचना पर थाना मरदह पुलिस द्वारा 08 अदद भैंस व एक अदद पाड़ा व एक अदद पाड़ी व एक अदद वाहन ट्रक 12 चक्का,वाहन संख्या RJ11GB0196 के साथ पकड़ा गया। उक्त कृत्य में संलिप्त 04 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर नियमानुसार अभियोग पंजीकृत कर अन्य विधिक कार्यवाही थाना मरदह पुलिस द्वारा की जा रही है। पकड़े गए तस्कर बलवीर सिंह पुत्र अजब सिंह निवासी दारापुर मिलावली थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद .मुहम्मद उदय पुत्र मुहम्मद इंतजार निवासी रुपसपुर शिकोहाबाद थाना मक्खनपुर जिला फिरोजाबाद .मुन्ना पासी पुत्र स्व0 शिवजनम निवासी सोढरा थाना मरदह जनपद गाजीपुर .संजय यादव पुत्र स्व0 रामबृक्ष यादव निवासी सुलेमापुर थाना मरदह जनपद गाज़ीपुर निवासी हैं।