Eros Times: गाजीपुर स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 अन्तर्गत बने आर0आर0सी0 (रिसोर्स रिकवरी सेन्टर) ग्राम पंचायत-बरहपुर विकास खण्ड देवकली का उद्घाटन जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने किया । इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट का प्रबंधन किया जाना है। ग्राम पंचायतों में ई-रिक्शा के माध्यम से प्रत्येक घर से कुड़ा एकत्र करके गीला एवं सुखा कुड़ा को आर0आर0सी0 सेंटर में लाकर अलग-अलग निस्तारण किया जाना है। जिलाधिकारी द्वारा ग्रामवासियों को योजना के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी तथा ग्रामवासियों को ग्राम पंचायत में साफ सफाई की व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग देने की अपील करते हुए ग्राम को ’’माडल ग्राम’’ में परिवर्तित करने के लिए प्रेरित किया गया।

इस मौके पर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी को स्मृति चिन्ह देकर ग्राम प्रधान विजय कुमार सिंह सब्लू ने सम्मानित किया।इस मौके पर उपेन्द्र लाल यादव प्रमुख प्रतिनिधि विकास खण्ड-देवकली राजेश यादव परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, अंशुल मौर्य, जिला पंचायत राज अधिकारी, अभय गुप्ता, जिला सलाहाकार(स्व0भा0मि0) शिरीष वर्मा खण्ड विकास अधिकारी गंगासागर सहायक विकास अधिकारी(पं0) अमित वर्मा ग्राम पंचायत सचिव प्रधान विजय कुमार सिंह सब्लू ग्रामवासी उपस्थित थे।