EROS TIMES: नोएड़ा सेक्टर 19 मे कम्युनिटी सेंटर मे कृषतारा दिव्य लौ ट्रस्ट द्वारा हरियाली तीज उत्सव बहुत धूम धाम से मनाया गया इस अवसर पर सभी महिलाओ ने खूब मौज मस्ती की और राजस्थानी नाच गाना भजन लोकगीत आदि कार्यक्रम करा संस्थापिका कृष्णा शर्मा और मुख्य अतिथि शिवानी गर्ग, ने तीज क्वीन को ताज़ भी पहनाया तीज क्वीन का ख़िताब पूनम अलुवालिया (आयु 60yr) को दिया, दूसरा ख़िताब नीकु कुमारी ठाकुर को और बेहतरीन डांस के लिए रूचि गुलाटी, और प्रियंका फिटवल,, सुषमा वधवा,को तथा खेल प्रतियोगिता मे अनुभूति गुप्ता,मोना पोरवाल, राधिका,शान्ति पासी, रागनी पोरवाल, सुमन , रूचि रस्तोगी, प्रतिभा श्रीवास्तव,शालिनी गोयल आभा , पिंकी मनचंदा नमिता बाली नीरू देव,लालिमा मिश्रा और मंच संचालक सनम खस, गीता पति देवेश शर्मा,कार्यकर्त्ता सुरजीत वर्मा अलोक आदि, सौ डेढ़ सौ महिलाये उपस्थित रही,सभी ने कार्यक्रम के बाद जलपान भोजन ग्रहण करा, इतनी ज़बरदस्त बारिश मे भी बहुत शानदार बनाया|
ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने अवैध तरीके से गाड़ियों को रोकने पर चार सदस्यों को वार्निंग दी
EROS TIMES: नोएडा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने एक पत्र जारी करते हुए अपने चार सदस्यों को वार्निंग दी है। ये पत्र एसोसिएशन के अध्यक्ष रामपत की ओर से जारी किया गया…