Eros Times: नोएडा STF और बिसरख पुलिस के जुआइंट ऑपरेशन में अमेरिकन नागरिको से ठगी करने वाले इंटरनेशनल कॉल सेंटर का खुलासा | एसटीएफ और बिसरख थाना पुलिस ने ठगी करने वाले गैंग के 24 लोग किए अरेस्ट, मर्सडीज़ समेत 8 लग्ज़री कारे ,कैश 4 लाख INR,दुबई ,सिंगापूर,थाईलैंड समेत करोड़ो रुपयों के कैश डॉलर बरामद, अलग अलग देशो में एजंटों से लेते थे डाटा अमेरिका के लोगो के साथ करते थे ठगी मोबाइल बैंकिंग व बंद पड़ी स्वास्थ्य बीमा पालिसी चालू कराने के नाम पर 100 करोड़ से ज़्यादा की ठगी कर चुके है | पकड़े गए अभियुक्त चार साल से ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित महागुन मायवुड सोसायटी में चल रहा था ठगी का कॉल सेंटर | गैंग का सरगना अंकुर गुप्ता भी पुलिस ने किया अरेस्ट | एसटीएफ और पुलिस कर रही सख्ती से पूछताछ | नोएडा एसटीएफ और बिसरख थाना पुलिस ने किया खुलासा 24 अभियुक्त गिरफ्तार |
ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने अवैध तरीके से गाड़ियों को रोकने पर चार सदस्यों को वार्निंग दी
EROS TIMES: नोएडा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने एक पत्र जारी करते हुए अपने चार सदस्यों को वार्निंग दी है। ये पत्र एसोसिएशन के अध्यक्ष रामपत की ओर से जारी किया गया…