EROS TIMES:अलीगढ़ जन कल्याण समिति सामाजिक संस्था लगातर ज़रूरतमंद लोगों की मदद करती रहती है इसी क्रम में जन कल्याण समिति लगातार दो हफ्तों से जे एन मेडिकल कॉलेज में खाना एवं कोल्डड्रिंक वितरण कैम्प लगा रही है इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष इमरान खान ने कहा कि हमारी संस्था लगातार ऐसे काम करती रहती है जिससे ज़रूरतमंद लोगों को राहत मिल सके और गर्मी से बचाव के लिए कोल्डड्रिंक भी वितरित की गई हैं इस अवसर पर संस्था के सचिव मुज़फ़्फ़र इक़बाल ने कहा कि आज 200 पैकेट खाना एवं कोल्डड्रिंक वितरित की गई हैं हम साहिब ए हैसियत लोगों से अपील करते हैं कि साहिब ए हैसियत लोग आगे आकर संस्था की आर्थिक मदद करें जिससे हम और ज़्यादा लोगों की मदद कर सकें इस अवसर पर इमरान खान (अध्यक्ष),मुज़फ़्फ़र इक़बाल(सचिव),फरमान खान(उपसचिव)मोहम्मद रिज़वान(कोषाध्यक्ष),इमरान घोसी(सदस्य),बबलू राइन,ज़कीउल्लाह,मोहम्मद शोएब,मोहम्मद फुरकान डॉ रिज़वान खान आदि लोग मौजूद रहे!
दिल्ली न्याय यात्रा के दौरान लोग अपना दुख-दर्द, पीड़ा और परेशानी लागातार साझा कर रहे हैं – देवेन्द्र यादव
EROS TIMES: नई दिल्ली, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने आज दिल्ली न्याय यात्रा के आखिरी दौर में 29वें दिन आज नरेला विधानसभा और बादली विधानसभा में…