![](https://www.erostimes.com/wp-content/uploads/2024/11/WhatsApp-Image-2024-11-15-at-17.20.14_2ae0aeb7.jpg)
EROS TIMES: गुरुपुर्क्ब के पावन अवसर पर असोटेक विंडसर कोर्ट, सेक्टर 78 के निवासियों ने श्रद्धा से एकजुट होकर प्रभातफेरी का आयोजन किया। 10 नवम्बर से 15 नवम्बर तक रोज़ सुबह निवासियो ने प्रभातफेरी निकाली।
एसोटेक विंडसर कोर्ट, सेक्टर 78 के निवासियो ने गुरुपुरब के अवसर पर मिलकर प्रातः 5 बजे प्रभातफेरी का आयोजन किया। प्रभात फेरी में हर उम्र वर्ग के लोगो ने भाग लिया और वाहेगुरु जी नाम लेकर प्रभातफेरी प्रसादा ग्रहण कर संपन्न की।
प्रभातफेरी कार्यक्रम में नारी शक्ति का विशेष योगदान रहा। आज के कार्यक्रम में प्रबजीत कौर, बलबीर कौर, सुनीता गुप्ता, स्वाति , ज्योति गिरधर, रागनी , पूनम सुखवाल, गरिमा , आरती कालरा, आकांक्षा गोयल, पुनीत कौर, सरिता व निवासी उपस्थित थे।
कल शनिवार 16 नवम्बर को सोसाइटी में सभी निवासीयों द्वारा सुंदरकांड पाठ और भंडारे का आयोजन किया जायेगा।