
Eros Times: ग्रेटर नोएडा नशे व नशीले पदार्थो के खिलाफ अन्तराष्ट्रीय दिवस को हग्स लाइफ हौलीस्टिक नशा मुक्ति केन्द्र, ग्रेटर नॉएडा के अध्यक्ष लवलिट पीर ने अधिक अहम बनाया, पूर्व आईपीएस अधिकारी व भूतपूर्व उपराजयपाल किरण बेदी को बत्तौर पुलिस प्रोटोकॉल उपलब्ध कराते हुए पहली बार ग्रेटर नॉएडा में कार्यक्रम में शामिल किया।
यह कार्यक्रम लवलिट पीर ने जिम्स के पतंजलि हॉल में दोपहर 2.30 बजे से 6 बजे तक नशे की कुरीति को स्कूली बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक द्वारा पेश किया तथा कार्यक्रम में आये पूर्व सचिव भारत सरकार कमल टौवरी, आयुष मन्त्रालय के पूर्व सलाहकार दिनेश उपाध्याय, अजीत सिंह दौला, प्रदीप भाटी, डॉ पुष्कर, रवि झकमौला, डॉ गौरव भाटिया, स्नेहलता, मयंक चौहान, राजेश पवार, रवि दत्त, रामवीर, सुदीप, अंत्राष्टीय ख्याति प्राप्त कवि ब्रहमपाल नागर, हेमराज राकेश यादव, रवि गोयल, पल्लवी शर्मा, बाल बाहदुर्, ब्रिगेडियर राकेश, ब्रिगेडियर बृजभूशन आदि ने बढ चढ कर नशा मुक्त भारत अभियान का किरण बेदी के सानिध्य मे भाग लिया।