ड्यूरोफ्लेक्‍स के ब्राण्‍ड एम्‍बेसेडर क्रिकेट आइकॉन विराट कोहली

Eros Times: नई दिल्ली भारत के अग्रणी स्‍लीप सॉल्‍यूशंस प्रदाता ड्यूरोफ्लेक्‍स ने क्रिकेट आइकॉन विराट कोहली के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत कंपनी लंबी और सेहतमंद जिंदगी को बढ़ावा देने में अच्‍छी गुणवत्‍ता की नींद के महत्‍व के बारे में बताने के अपने मिशन को आगे बढ़ाएगी। विराट कोहली इस ब्राण्‍ड के मिशन के साथ मजबूती से जुड़े हैं और इसीलिए उन्‍होंने ड्यूरोफ्लेक्‍स के ब्राण्‍ड एम्‍बेसेडर की भूमिका की जिम्‍मेदारी स्‍वीकार की है। तंदुरुस्‍ती के शौकीन और पेशेवर खिलाड़ी विराट कोहली स्‍वस्‍थ जीवन के लिये नींद के महत्‍व को समझते हैं। वह अपने रोजाना के रूटीन में नींद को सबसे अधिक महत्‍व देते हैं, क्‍योंकि वे अपनी सेहत के साथ ही एक खिलाड़ी के तौर पर अपने प्रदर्शन पर इसके उल्‍लेखनीय असर को जानते हैं। #ग्रेट स्लीप ग्रेट हेल्थ के साथ ड्यूरोफ्लेक्‍स का लक्ष्‍य इस नेरेटिव को अपना बनाना और सेहतमंद जीवन तथा जीवनशैली के लिये एक मूलभूत आवश्‍यकता के रूप में नींद पर गहन चर्चा शुरू करना है।
विराट कोहली के साथ यह गठबंधन अच्‍छी गुणवत्‍ता की नींद और एक सेहतमंद और ज्‍यादा संतोषजनक जीवन के बीच की कड़ी पर जागरूकता फैलाने के लिए ड्यूरोफ्लेक्‍स की दृढ़ प्रतिबद्धता दिखाएगा। खेलों और तंदुरुस्‍ती की दुनिया की प्रमुख शख्सियत होने के नाते, विराट कोहली की ड्यूरोफ्लेक्‍स के साथ भागीदारी से अच्‍छी गुणवत्‍ता की नींद का संदेश ज्‍यादा लोगों तक पहुंचने की उम्‍मीद है, ताकि लोग एक सेहतमंद कल के लिए अपनी नींद को प्राथमिकता देने के लिये प्रेरित हों। यह घोषणा एक प्रेस वार्ता में की गई, जहां ड्यूरोफ्लेक्‍स के सीएमडी और स्‍लीप एवेंजेलिस्‍ट मैथ्‍यू चांडी तथा ड्यूरोफ्लेक्‍स के सीईओ मोहनराज जे. मौजूद थे।

ड्यूरोफ्लेक्‍स का चेहरा बनने पर विराट कोहली ने कहा, ‘एक पेशेवर खिलाड़ी के रूप में मैं नींद के महत्‍व को समझता हूं और मुझे अपने शारीरिक एवं मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य को बेहतरीन बनाए रखने के लिए शरीर को पूरा आराम देने की अहमियत पता है। मेरा मानना है कि अच्‍छी गुणवत्‍ता की नींद को प्राथमिकता देने से आपके करियर में और अपने प्रियजनों के साथ जिन्‍दगी ज्‍यादा सेहतमंद और संतोषजनक हो सकती है। इसका मतलब पर्याप्‍त आराम करने से ही नहीं, बल्कि नींद की गुणवत्‍ता से भी है। मैं गहरी और ताजगी देने वाली नींद लेना सुनिश्चित करता हूँ। ज्‍यादा लंबे और सेहतमंद जीवन के लिए अच्‍छी गुणवत्‍ता की नींद के महत्‍व को बढ़ावा देने के लिए ड्यूरोफ्लेक्‍स की प्रतिबद्धता मेरे निजी विश्‍वास जैसी है। इस ब्राण्‍ड का चेहरा बनना मेरे लिए स्‍वाभाविक था, क्‍योंकि मुझे इनके मिशन पर भरोसा है।’ प्रेस वार्ता में विराट कोहली ने ड्यूरोफ्लेक्‍स की नई खोजपरक पेशकश न्‍यूमा भी लॉन्‍च की, जो भारत की पहली फर्मनेस एडजस्‍टेबल मैट्रेस है। न्‍यूमा नींद लेने का व्‍यक्तिगत अनुभव देकर और हर व्‍यक्ति को अपनी नींद निजीकृत करने में सहायता देकर गहरी और ताजगी देने वाली नींद के लिए वैज्ञानिक तरीके से डिजाइन की गई है।
ड्यूरोफ्लेक्‍स के सीईओ मोहनराज जे. ने कहा, ‘स्‍लीप सॉल्‍यूशंस के बाजार में लंबी विरासत और अग्रणी स्थिति वाले ब्राण्‍ड के तौर पर ड्यूरोफ्लेक्‍स में हम अच्‍छी नींद के महत्‍व को बढ़ावा देने के अपने मिशन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमें विराट कोहली के साथ अपने गठजोड़ की घोषणा करने पर गर्व है, क्‍योंकि वे नींद के महत्‍व पर हमारे जैसा जुनून रखते हैं। इस मिशन को आगे बढ़ाने में हमारी मदद के लिये वह एकदम परफेक्‍ट हैं। अपने नए उत्‍पाद न्‍यूमा को लॉन्‍च कर हम बेहतर नींद लेने में भारत की मदद करने के अपने वादे को मजबूती कर रहे हैं।
वहीं, ड्यूरोफ्लेक्‍स के सीएमडी और स्‍लीप इवेंजेलिस्‍ट मैथ्‍यू चांडी ने कहा, ‘ड्यूरोफ्लेक्‍स में हमारा दृढ़ विश्‍वास है कि अच्‍छी गुणवत्‍ता की नींद स्‍वस्‍थ और संतोषजनक जीवन का जरूरी घटक होती है। हालांकि, हममें से कई लोग नींद के महत्‍व को नजरअंदाज करते हैं और इस बात पर भी ध्‍यान नहीं देते हैं कि हमारी मानसिक तथा शारीरिक भलाई के लिए यह बहुत उल्‍लेखनीय है। हमें अच्‍छी नींद के महत्‍व को बढ़ावा देने के अपने मिशन में विराट कोहली के साथ भागीदारी करके खुशी हो रही है। इस काम के लिये विराट सबसे बढ़िया एंबेसडर हैं, क्‍योंकि उनकी जीवनशैली अनुशासित और सेहतमंद है। वे एक संतोषजनक जीवन के लिये बेहतर नींद लेने में भारत की मदद करने के हमारे ब्राण्‍ड के मिशन से सचमुच मेल खाते हैं। हमें आशा है कि साथ मिलकर हम अच्‍छी नींद के महत्‍व पर चर्चा शुरू करने में सक्षम होंगे।

  • admin

    Related Posts

    फ्रेओ की अनूठी और किफायती बीमा पेशकश शुरू

    EROS TIMES: भारत के अग्रणी डिजिटल फाइनेंस ऐप फ्रेओ ने भारत के बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) से कॉर्पोरेट एजेंट लाइसेंस प्राप्त कर लिया है। यह उपलब्धि फ्रेओ को…

    एमिटी फिनिशिंग स्कूल द्वारा ‘‘तहज़ीब और त्यौहार – एक उददेश्य के साथ उत्सव’’ नामक कार्यशाला का आयोजन

    EROS TIMES: एमिटी फिनिशिंग स्कूल द्वारा छात्रों को पांरपरिक स्टाइलिंग, मेकअप और टेबल सजावट सहित भोजन शिष्टाचार की जानकारी प्रदान करने के लिए ‘‘तहज़ीब और त्यौहार – एक उददेश्य के…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    करवाचौथ व्रत हर्षोल्लास से संपन्न

    • By admin
    • October 21, 2024
    • 15 views
    करवाचौथ व्रत हर्षोल्लास से संपन्न

    फ्रेओ की अनूठी और किफायती बीमा पेशकश शुरू

    • By admin
    • October 21, 2024
    • 20 views
    फ्रेओ की अनूठी और किफायती बीमा पेशकश शुरू

    एमिटी फिनिशिंग स्कूल द्वारा ‘‘तहज़ीब और त्यौहार – एक उददेश्य के साथ उत्सव’’ नामक कार्यशाला का आयोजन

    • By admin
    • October 21, 2024
    • 19 views
    एमिटी फिनिशिंग स्कूल द्वारा ‘‘तहज़ीब और त्यौहार – एक उददेश्य के साथ उत्सव’’ नामक कार्यशाला का आयोजन

    दिल्लीवासियों को प्रदूषण से गैस चैंबर बनी दिल्ली को प्रदूषित वायु और जहरीले पानी से कब मिलेगी राहत- देवेन्द्र यादव

    • By admin
    • October 18, 2024
    • 96 views
    दिल्लीवासियों को प्रदूषण से गैस चैंबर बनी दिल्ली को प्रदूषित वायु और जहरीले पानी से कब मिलेगी राहत- देवेन्द्र यादव

    एमिटी विश्वविद्यालय में दिव्यांगो द्वारा तैयार किये गये उत्पादों का लगा दिवाली मेला

    • By admin
    • October 18, 2024
    • 170 views
    एमिटी विश्वविद्यालय में दिव्यांगो द्वारा तैयार किये गये उत्पादों का लगा दिवाली मेला

    चैलेंजर्स ग्रुप ट्रस्ट द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए शुरू किया “द पावर ऑफ़ शी” अभियान

    • By admin
    • October 18, 2024
    • 166 views
    चैलेंजर्स ग्रुप ट्रस्ट द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए शुरू किया  “द पावर ऑफ़ शी” अभियान