दिल्ली में आर्थिक गतिविधियों को मिलेगा बढावा, 23 और दुकानों को 24 घंटे खोलने की सीएम ने दी मंजूरी

24 घंटे खुलने वाली ये दुकानें व व्यवसायिक प्रतिष्ठान कमर्शियल, शॉप, रिटेल ट्रेड या बिजनेस कटेगरी की हैं

इन व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को 24 घंटे संचालित होने से दिल्ली के अंदर रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे

दिल्ली के श्रम विभाग को 33 आवेदन मिले थे, इसमें से 10 आवेदन पत्रों की जांच चल रही है

दिल्ली शॉप एस्टीब्लिशमेंट एक्ट 1954 के प्रावधानों व नियमों का कड़ाई से पालन नहीं करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी

सीएम अरविंद केजरीवाल ने पिछले कुछ सालों में 699 दुकानों व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को 24 घंटे संचालित करने की दी है अनुमति

Eros Times: सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दिल्ली के अंदर 23 और दुकानों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को 24 घंटे खोलने की मंजूरी दी है। सरकार की इस पहल से दिल्ली के अंदर आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। इन प्रतिष्ठानों को 24 घंटे संचालित के लिए दिल्ली के श्रम विभाग की ओर से मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्ताव रखा गया था। सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान कमर्शियल, रिटेल ट्रेड या बिजनेस कटेगरी के हैं। सरकार इन पर कड़ी निगरानी रखेगी। दिल्ली शॉप एस्टीब्लिशमेंट एक्ट 1954 के प्रावधानों और नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। अब इसकी अंतिम मंजूरी देने के लिए एलजी के पास फाइल भेजी गई है। 

जिन दुकानों को 24 घंटे संचालित करने की अनुमति दी गई है, उनको दिल्ली शॉप एस्टिब्लिशमेंट्स एक्ट 1954 की धारा 14, 15 व 16 के प्रावधानों और नियमों का सख्ती से पालन करना अनिवार्य है। गर्मियों के दिनों में रात 9 से सुबह 7 बजे तक और ठंड के मौसम में रात 8 से सुबह 8 बजे के बीच किसी भी प्रतिष्ठान में महिला कर्मचारियों को काम करने की अनुमति नहीं होगी। दुकानों को निर्धारित समय के अंदर ही खोलना और बंद करना होगा। इसका उल्लंघन करने पर व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद कराए जा सकते हैं। अगर ग्राहक इंतजार कर रहे हैं तो दुकान खोलने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा। अलग-अलग इलाकों में दुकानों को खोलने या बंद रखने का अलग-अलग समय तय हो सकता है और स्वामियों को उसका पालन करना होगा।

दिल्ली शॉप एंड एस्टिब्लिशमेंट्स एक्ट 1954 के तहत दिल्ली के श्रम विभाग के पास 24 घंटे दुकानों का संचालन करने के इच्छुक 33 लोगों ने आवेदन किया था। श्रम विभाग द्वारा इन आवेदन पत्रों और दस्तावेजों की गहनता से जांच की गई। जिसमें से 23 आवेदन पत्र सभी मानक पूरे करते पाए गए और उनको स्वीकृति दे दी गई है। जबकि शेष 10 आवेदन पत्रों की जांच प्रक्रिया अभी चल रही है।

गौरतलब है कि पिछले कुछ वर्षों में दिल्ली के अंदर 24 घंटे दुकानों व व्यसायिक प्रतिष्ठानों के संचालन की अनुमति लेने वालों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। सीएम द्वारा समय-समय पर मानदंडों को पूरा करने वाले व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को मंजूरी दी जाती है। इससे पहले, सीएम ने दो जनवरी को 32 दुकानों और प्रतिष्ठानों को 24 घंटे खोलने की अनुमति दी थी। जबकि अगस्त 2023 में 29 और नवंबर 2023 में 83 दुकानों व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को अनुमति दी थी। इसी कड़ी में सोमवार को 23 और दुकानों व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को 24 घंटे खोलने की अनुमति दी गई है। अब इनकी संख्या बढ़कर 699 हो गई है। 

दरअसल, केजरीवाल सरकार दिल्ली में व्यवसायिक गतिविधियों के अनुकूल माहौल तैयार करने को लेकर बेहद गंभीर है, ताकि इसे बढ़ावा मिल सके। लिहाजा, सरकार ने इसको प्रोत्साहित करने और आर्थिक विकास को मजबूत करने के लिए कई बड़े कदम उठाए हैं। सीएम अरविंद केजरीवाल के सकारात्मक रूख के चलते 24 घंटे व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को संचालित करने के इच्छुक दुकान स्वामियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसके पीछे सरकार का उद्देश्य रोजगार के अधिक अवसर पैदा करना और दिल्ली की अर्थव्यवस्था के समग्र विकास को बढ़ावा देना है। इससे व्यवसायों और उपभोक्ताओं दोनों पर समान रूप से सकारात्मक प्रभाव पड़ने की उम्मीद है। साथ ही, व्यापारियों को ज्यादा समय तक सेवा प्रदान करने की अनुमित मिलने से जनता को भी बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी और वे 24 घंटे आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं का उपयोग कर पाएंगे।

इन इलाकों में 24 घंटे दुकानें खोलने की मिली अनुमति

दिल्ली सरकार ने जिन दुकानों को 24 घंटे संचालित करने की अनुमति दी है, उनमें कई काटेगरी दुकानें हैं। मसलन, मेहरौली में होटल एवं रेस्टोरेंट, मालवीय नगर में टेली कम्युनिकेशन, नजफगढ़ में ग्रॉसरी शॉप, मुंडका में लॉजिस्टिक एंड कूरियर, एसडीए मार्केट में रेस्टोरेंट, जीके-2 में स्वीट्स शॉप, पीतमपुरा में आईटी, पुस्ता रोड नई दिल्ली में रेस्टोरेंट, मधु विहार में स्टोर मैनेजमेंट, पश्चिम विहार में स्टोर मैनेजमेंट सर्विस, कमला नगर में स्टोर मैंनेजमेंट सर्विस, मॉडल टाउन दो में रिटेल ट्रेड, तिलक नगर, ग्रेटर कैलाश, कीर्ति नगर, बादली, हौज खास, पीतमपुर में स्टोर मैनेजमेंट सर्विस, मोहन कॉरपोरेटिव में कमर्शियल, पश्चिम विहार में रेडिमेड गारमेंट की रिटेल शॉप समेत अन्य जगहों पर 24 घंटे दुकानें खोलने की अनुमति दी गई है।

  • admin

    Related Posts

    दशहरे का इतिहास, पहली बार कब हुआ रावण दहन

    EROS TIMES: हर साल दशहरे के दिन भारत में कई जगह रावण दहन होता है, इस दिन लोग रावण का एक पूतला जला कर इस तैयार को मानते है। इस…

    एमिटी विश्वविद्यालय मे आयोजित 6 वें अंर्तराष्ट्रीय सम्मेलन ‘‘आईसीईआईएल 2024’’ का समापन

    EROS TIMES:  छात्रों के अंदर उद्यमिता, नवाचार और नेतृत्वता जैसे गुणों को विकसित करने के लिए एमिटी विश्वविद्यालय द्वारा 9 से 12 अक्टूबर 2024 तक चल रहे 6 वें अंर्तराष्ट्रीय…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    दशहरे का इतिहास, पहली बार कब हुआ रावण दहन

    • By admin
    • October 12, 2024
    • 31 views
    दशहरे का इतिहास, पहली बार कब हुआ रावण दहन

    एमिटी विश्वविद्यालय मे आयोजित 6 वें अंर्तराष्ट्रीय सम्मेलन ‘‘आईसीईआईएल 2024’’ का समापन

    • By admin
    • October 12, 2024
    • 17 views
    एमिटी विश्वविद्यालय मे आयोजित 6 वें अंर्तराष्ट्रीय सम्मेलन ‘‘आईसीईआईएल 2024’’ का समापन

    दिल्ली पुलिस ने जब्त की 2000 करोड़ की कोकीन

    • By admin
    • October 12, 2024
    • 32 views
    दिल्ली पुलिस ने जब्त की 2000 करोड़ की कोकीन

    इस पर्व को बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया

    • By admin
    • October 12, 2024
    • 14 views
    इस पर्व को बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया

    दशहरा बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक -राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य

    • By admin
    • October 12, 2024
    • 16 views

    पंच परिवर्तन से समाज होगा एकजुट और समरस

    • By admin
    • October 5, 2024
    • 54 views
    पंच परिवर्तन से समाज होगा एकजुट और समरस