
Eros Times: नोएडा | तैनाती के बाद नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम का ऐक्शन मलाईदार पदो पर लंबे समय से जमे बैठे 35 अधिकारियों का हुआ फेरबदल | लंबे समय से नोएडा प्राधिकरण के मलाईदार पदो पर तैनात थे अफसर |नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने लिए एक्शन तत्काल प्रभाव से 35 अधिकारियों को अलग -अलग विभाग में भेजा | फेर बदल की लिस्ट में प्रबंधक से लेकर उप प्रबंधक और सहायक प्रबंधक का भी नाम फेरबदल की लिस्ट आने पर नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर में मचा हड़कंप ,35 अधिकारियों को जारी की गई लिस्ट के अनुसार अलग -अलग विभाग में जाना होगा |