सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली की जनता के साथ यमुना स्वच्छता के लिए ली शपथ

दिल्ली के जल मंत्री सौरभ भारद्वाज ने यमुना संसद में शामिल होकर यमुना को बचाने के लिए प्रदर्शित की एकजुटता

अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार यमुना को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम कर रही है

2025 तक यमुना को प्रदूषण मुक्त करेगी केजरीवाल सरकार, दिल्ली की कॉलोनियों का सीवेज एसटीपी में ट्रीट होने के बाद ही यमुना तक पहुंचेगा

दिल्ली में 2014 में केवल 220 अनाधिकृत कालोनियों में सीवर लाइन डली थी, आज 832 कालोनियों में सीवर लाइन डल चुकी है

पहले दिल्ली में एसटीपी में 350 एमजीडी सीवेज साफ़ करती थी , आज क्षमता बढ़कर 550 एमजीडी है और 2025 तक 900 एमजीडी होगी

प्रदूषण पूरी दुनिया में एक बड़ी समस्या है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से प्रदूषण को लेकर लोगों और सरकारों में बढ़ रही है जागरूकता

Eros Times: दिल्ली के जल मंत्री सौरभ भारद्वाज ने, यमुना की सफाई को लेकर रविवार को आयोजित एक कार्यक्रम “यमुना संसद” में शामिल होकर यमुना को बचाने के लिए एकजुटता प्रदर्शित की। साथ ही दिल्ली की जनता के साथ जल मंत्री सौरभ भारद्वाज ने यमुना की स्वच्छता के लिए शपथ ली। इस दौरान यमुना की स्वच्छता पर दिल्ली की जनता से चर्चा के साथ-साथ कालिंदी कुंज यमुना घाट के किनारे एक ह्यूमन चेन बनाकर यमुना स्वच्छता के प्रति जन भागीदारी को लेकर महत्वपूर्ण संदेश दिया गया। मानव श्रृंखला बनाने का उद्देश्य लोगों का ध्यान यमुना की ओर आकर्षित करना था, ताकि यमुना को इसके पुराने स्वरूप में लाया जा सके।

इस मौके पर जल मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि प्रदूषण पूरी दुनिया में एक बड़ी समस्या है फिर चाहे वायु प्रदूषण हो या जल प्रदूषण। उन्होंने कहा आधुनिकीकरण के साथ हमारे समाज में कुछ समस्याएं भी आई, जिसमें प्रदूषण भी एक है। मगर अच्छी बात यह है कि कुछ वर्षों से प्रदूषण को लेकर लोगों में और सरकारों में जागरूकता बढ़ रही है। सरकारों द्वारा बजट बनाते समय प्रदूषण के लिए अलग से पैसा दिया जाता है। इसमें पिछले कुछ वर्षों से लोगों ने भी बहुत सहयोग दिया है और समाज में जागरूकता फैलाई है। उन्होंने बताया कि पहले बहुत सारी अनाधिकृत कॉलोनियां बिना सीवर नेटवर्क के हुआ करती थी, वहां पर सीवर नेटवर्क नहीं था, ऐसे में सारा सीवरेज यमुना में जाकर गिरता था। लेकिन पिछले कुछ सालों में केजरीवाल सरकार ने बहुत सारी अनाधिकृत कॉलोनियों में सीवर नेटवर्क बिछाया है। अगर एक अनाधिकृत कॉलोनी में सीवर नेटवर्क डलता है, तो उस क्षेत्र से निकलने वाला सीवरेज सीधे यमुना में नहीं पहुंचेगा, बल्कि पहले सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में जाएगा और फिर वहां से ट्रीट होकर साफ़ पानी ही यमुना में जाएगा। यमुना को दोबारा से स्वच्छ बनाने की दिशा में यह एक बहुत बड़ा कदम है I केजरीवाल सरकार यमुना की स्वच्छता को लेकर युद्ध स्तर पर काम कर रही है और लोगों के सहयोग से यह काम जल्दी हो पाएगा।

जल मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हर राज्य के बड़े शहरों में जहां कोई नदी बहती है, वहां पर प्रदूषण बढ़ता है। क्योंकि फैक्ट्रियों इंडस्ट्रियों और बड़ी-बड़ी कॉलोनियों का सारा सीवरेज नदियों में डालने की एक रिवायत रही है। दिल्ली में केजरीवाल सरकार यमुना को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम कर रही है। यहां साल 2014 में केवल 220 अनाधिकृत कालोनियों में ही सीवर लाइन डली थी, आज 832 अनधिकृत कॉलोनियों में सीवर लाइन डल चुकी है। अब उनका सीवरेज यमुना में नहीं गिरता। इसी तरह से पहले सीवर ट्रीटमेंट प्लांट्स में करीब 350 एमजीडी सीवेज साफ़  हुआ करती थी लेकिन केजरीवाल सरकार के अथक प्रयासों से आज यह बढ़कर करीब 550 एमजीडी हो गई है और 2025 तक दिल्ली में एसटीपी की क्षमता बढ़कर करीब 900 एमजीडी हो जाएगी। इसका मतलब कि दिल्ली की कॉलोनियों का सीवेज सीधे सीधे यमुना में नहीं गिरेगा, बल्कि सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में ट्रीट होगा। जिन कॉलोनियों में कभी सीवर लाइन नहीं डली थी, आज उनमें सीवर लाइन डाली जा रही है। यह काम बड़ा है और केजरीवाल सरकार द्वारा इसे समयसीमा के अंदर पर पूरा किया जाएगा। साल 2025 तक यमुना को प्रदूषण मुक्त किया जाएगा। 

उल्लेखनीय है कि यमुना को साफ करना दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की सबसे बड़ी प्राथमिकता है। इसी के मद्देनजर साल 2021 में मुख्यमंत्री द्वारा बताए गए छह सूत्रीय एक्शन प्लान पर दिल्ली सरकार युद्धस्तर पर काम कर रही है। इस एक्शन प्लान के तहत केजरीवाल सरकार सीवर ट्रीटमेंट प्लांट्स की क्षमता बढ़ाने, दिल्ली में मुख्य गंदे नालों को ट्रैप कर वहीं साफ करने हर घर को सीवर का कनेक्शन देकर सीवर नेटवर्क से जोड़ने झुग्गी झोपड़ी के सीवर को नालियों में बहाने से रोकने व सीवर से जोड़ने और सीवर की डिसिल्टिंग को मजबूत करने में जुटी है। यमुना में गंदगी का सबसे बड़ा कारण नाले हैअब इन नालों में से ज़्यादातर नालों का सीवेज यमुना में नहीं जाता, बल्कि एसटीपी में ट्रीट होता है। सीएम अरविंद केजरीवाल के निर्देशों का पालन करते हुए दिल्ली सरकार यमुना की सफाई की दिशा में आगे बढ़ रही है और इसके परिणाम यमुना में धीरे-धीरे दिखने लगे हैं।

  • admin

    Related Posts

    कंगना रनौत की बढ़ी मुश्किलें, क्या जाएगी हाथ से सांसदी

    बीजेपी सांसद कंगना रनौत को हाईकोर्ट ने नोटिस भेजा है। कंगना के चुनाव को कोर्ट में चुनौती दी गई है और पूरे चुनाव प्रक्रिया को कोर्ट में चुनौती दी गई…

    निर्मला सीतारमण ने आम बजट पेश करते हुए कहा कि 5 राज्यों का होगा विकास

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कल यानी मंगलवार को आम बजट पेश कर दिया है। बजट पेश करते हुए उन्होंने कई योजनाओं का एलान किया है। ऐसी ही एक है…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    ग्रेटर नोएडा के जीएलबीआईएमआर में हुआ उम्मंग सम्मेलन का आयोजन

    • By admin
    • July 26, 2024
    • 12 views
    ग्रेटर नोएडा के जीएलबीआईएमआर  में हुआ उम्मंग सम्मेलन का आयोजन

    पीएम मोदी ने श्रृद्धांजलि देते हुए, पाकिस्तान को चेतावनी दी.. आतंकियों को मुंह तोड़ जवाब देंगे।

    • By admin
    • July 26, 2024
    • 16 views
    पीएम मोदी ने श्रृद्धांजलि देते हुए, पाकिस्तान को चेतावनी दी.. आतंकियों को मुंह तोड़ जवाब देंगे।

    बलिया में चला अवैध वसूली का खेल, पुलिसकर्मी समेत 18 गिरफ्तार

    • By admin
    • July 26, 2024
    • 15 views
    बलिया में चला अवैध वसूली का खेल, पुलिसकर्मी समेत 18 गिरफ्तार

    कंगना रनौत की बढ़ी मुश्किलें, क्या जाएगी हाथ से सांसदी

    • By admin
    • July 25, 2024
    • 29 views
    कंगना रनौत की बढ़ी मुश्किलें, क्या जाएगी हाथ से सांसदी

    धोखा देने वालों को बख्शने वाले नहीं हैं अखिलेश यादव, पार्टी बदलने वाले लोगों के लिए बड़ा ऐलान

    • By admin
    • July 24, 2024
    • 35 views
    धोखा देने वालों को बख्शने वाले नहीं हैं अखिलेश यादव, पार्टी बदलने वाले लोगों के लिए बड़ा ऐलान

    निर्मला सीतारमण ने आम बजट पेश करते हुए कहा कि 5 राज्यों का होगा विकास

    • By admin
    • July 24, 2024
    • 30 views
    निर्मला सीतारमण ने आम बजट पेश करते हुए कहा कि 5 राज्यों का होगा विकास